0



फ़िल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध लेखक निर्देशक स्वर्गीय लेख टंडन की अंतिम फ़िल्म ' फ़िल्म फिर उसी मोड़ पर ' 8 मार्च को प्रदर्शित हो रही है ।
मुस्लिम समाज में तीन तलाक जैसी गंभीर मुद्दे पर आधारित इस फ़िल्म के निर्माता और संगीतकार त्रिनेत्र बाजपेयी तथा साथ में उनकी धर्मपत्नी बतौर सह निर्मात्री के रूप में कनिका बाजपेयी जुड़ी हैं ।
फ़िल्म में जीविधा , कंवलजीत , परमित सेठी और शिखा इतकान ने मुख्य भूमिका निभाया है ।
निर्माता त्रिनेत्र बाजपेयी ने बताया कि इस फ़िल्म के जरिये हम स्वर्गीय लेख टंडन साहब को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं । यह फ़िल्म 200 सिनेमाघरों में रिलीज होगी । 

Post a Comment

 
Top