निर्माता किरण तलसीला और पंकज थलोर ने निर्देशक विशाल मिश्रा के साथ अपनी हिंदी फिल्म ऐ काश के हम का पहला पोस्टर अँधेरी के बैरल लाउंज में लांच किया। विवान शाह ,साउथ एक्ट्रेस प्रिया सिंह और सोफ़िया सिंह ख़ासतौर पर इस फिल्म का पोस्टर लांच करने के लिए उपस्थित हुए। सभी कलाकार ने हिमाचल में शूट के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। विशाल मिश्रा ने इस फिल्म के पहले कॉफ़ी विथ डी , होटल मिलन बनाये हैं और उनकी अगली फिल्म मरुधर एक्सप्रेस भी रिलीज के कगार पर है ।
उन्होंने बताया कि मई में फिल्म ' ऐ काश के हम ' का प्रोमो लांच होगा।
Post a Comment