0

मुंबई : इनकम टॅक्स चीफ कमिशनर महेंद्र सिंह द्वारा २८ फरवरी से ५ मार्च २०१९  तक जहांगीर आर्ट गैलरी में "'इम्प्रेशन्स ऑफ एक्झॉटिक लडाख अँड स्पिती' " पर एक फोटो प्रदर्शन आयोजित किया गया. ४ मार्च २०१९ को मुंबई में जहांगीर आर्ट गैलरी में “लद्दाख अँड स्पिती क्रॉनिकल्स'” कॉफी टेबल बुक का लॉन्च अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने के हाथो हुआ. इसमे उनकी ७ साल की कड़ी मेहनत है, ३००० से अधिक चित्रों मे से ३२ सर्वश्रेष्ठ चित्र चुने गये और उनका प्रदर्शन किया गया.
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इस प्रदर्शनी का दौरा किया और जहाँगीर आर्ट गैलरी में 'लद्दाख और स्पीति क्रॉनिकल्स' पुस्तक का अनावरण किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए माधुरी ने कहाकि मैं इस तस्वीर को देखकर बहुत खुश हूं. महेंद्र सिंह के प्रदर्शन के देखने के बाद दर्शकों को सीधे लद्दाख और स्पिती में जाने का एहसास होगा. इस तस्वीर को देखकर अब मैं लद्दाख और स्पीति की यात्रा करने के लिए उत्साहित हूं.
( फ़ोटो - राजेश कोरिल )

Post a Comment

 
Top