0


कमल रावल इन्टरटेनमेंट ( के.आर.ई.) एवं एस.एम. दास सिने स्क्रीन के बैनर तले बनने जा रही हास्य, संगीतमय, ड्रामा विषय पर आधारित हिन्दी फिल्म " टॉक विथ मी " की शूटिंग जल्द ही जून महीने मे शुरू होने जा रही है । इस फ़िल्म का निर्माण कमल रावल, एस.एम. दास एवं मिरा साह मिलकर करेंगे ।
 फिल्म के गीतकार एवं संगीतकार प्रदीप रंजन व छायाकार राजेश कोरिल होंगे । फ़िल्म में स्वर चन्दनी उपाध्याय, सुनील सहानी, अनिता मिश्र एवं मुकेश भारती का रहेगा व कहानी लेखन एवं निर्देशन संजय शरण करेंगे । जन-सम्पर्क पेज वन नेटवर्क टीम ( जीत ) हैं । फिल्म के मुख्य कलाकारों मे गौतम गुप्ता, पूजा महिमा, गोपाल दास गोली, मुकेश भारती, अनिता मिश्र, अशिष गौरव, पवन दूबे, पूजा वर्मा एवं मुकेश भारती नज़र आयेंगे व विशेष भुमिका मे मिरा साह और कमल रावल नज़र आयेंगे ।

Post a Comment

 
Top