0




ज़ारा ( ईशा सिंह ) अपने क़बीर के दिल में उसके लिए कितना प्यार है ये देखना चाहती है और उसकी परीक्षा लेने के लिए ज़ारा एक टैक्सी ड्राइवर का वेश धारण कर आती है। वह अज़रा के साथ मिलकर कुछ प्लान बनाती है। ज़ारा टैक्सी ड्राइवर और अज़रा नर्स के वेश में कबीर के घर जाती हैं। पर क़बीर ज़ारा को पहचान लेता है। यह सीरियल ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात १० बजे प्रसारित होता है। इस सीरियल का निर्माण क्रिएटिव आई लिमिटेड कर रही है। इसके निर्माता धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता हैं। 

Post a Comment

 
Top