0

संगीत की दुनिया में यूं तो अनेक दिग्गज़ आते-जाते रहते हैं, पर कुछ हस्तियां ऐसी होती हैं, जो आम जनमानस पर अलग ही छाप छोड़ जाती हैं। ऐसी ही एक जोड़ी इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा में है। संगीत जगत में धूमकेतु की तरह प्रवेश करने वाली दुष्यंत सिंह और मेनका मिश्रा की जोड़ी इन दिनों संगीत जगत में धूम मचा रही है। दोनों की सामाजिक व पारिवारिक पृष्ठभूमि बेहद सभ्य और सुसंस्कृत है। जहां दुष्यंत सिंह फौजी परिवार से हैं, वहीं मेनका मिश्रा शैक्षिक परिवार से जुड़ी हैं। इनके पति अरविंद मिश्रा यूपी पुलिस में वरिष्ठ अधिकारी हैं। दुष्यंत सिंह की पत्नी ऋतु सिंह भी ज्योतिष की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। इन कलाकारों का परिवार जहां एक ओर पूरी मज़बूती के साथ इनके साथ खड़ा है, वहीं इनका अनुभव व इनके प्रशंसकों की जमात के साथ-साथ गायकी के प्रति इनका जुनून, लगन व योग्यता आदि इनके लिए सकारात्मक रास्ता बना रहे हैं। यह जोड़ी संगीत जगत में नित नए अंदाज़ व गीतों के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीत रही है।

Post a Comment

 
Top