गो सेलेब डॉट कॉम क्लब के संचालक चिराग शाह ने मुंबई में अलका यागनिक लाइव कॉन्सर्ट इवेंट का आयोजन किया और वो भी मदर्स डे के दिन। इस इवेंट में ३,००० से ज़्यादा लोग आये संगीत का आनंद लेने। अलका यागनिक ने इस शो में २५ से ज़्यादा गीत गाये जैसे -एक दो तीन, लाल दुपट्टा, चोली के पीछे और कई गीत। गो सेलेब के विनोद धाकरे ने बताया कि इसी महीने वह गुजरात के सूरत ,बरोदा, राजकोट और अहमेदाबाद में लष्मीकांत प्यारेलाल नाईट का आयोजन करने जा रहे हैं। स्टैंड अप कॉमेडियन अशोक मिश्रा ने इस शो की एंकरिंग की। मेहमान में राजीव ठाकुर, ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी, आकाश अग्रवाल और कई लोग आये। अलका यागनिक ने लगभग दो घंटे परफॉर्म किया और लोगों को खूब नचाया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment