मुंबई. पिछले दिनों मशहूर एक्ट्रेस श्वेता खंडूरी ने मुंबई के फाईव स्टार होटल सी प्रिंसेस में डायरेक्टर तारिक भट्ट के म्यूज़िक वीडियो "दर्द कम नहीं होता" को लॉन्च किया. सोल अकेडमी द्वारा आयोजित एक शानदार इवेंट में फिल्मस्टॉक क्रिएशंस के सोल्फुल एल्बम का प्रीव्यू किया गया, जिसे इसी सप्ताह रिलीज किया जाएगा. आने वाली हिंदी फिल्म "ज़िन्दगी तुमसे" के निर्देशक तारिक भट्ट के डायरेक्शन में बने इस म्यूज़िक वीडियो में मिसेज इंडिया 2018 प्रियम, अनिल मेहता और निहारिका ने एक्ट किया है. इस मौके पर यहां तारिक भट्ट, प्रियम, लाइन प्रोड्यूसर पुष्पेन्द्र तिवारी, प्रीति कॉर्नर, पायल गरोडीया, विवेक, अनुप्रिया, श्वेता खंडूरी, आकाश जैन और बी के वर्मा मौजूद थे.
इस एलबम के संगीतकार और गायक साहिर अली और गीतकार फातिमा नजीब हैं. डायरेक्टर तारिक भट्ट ने बताया कि, इसका वीडियो थाईलैंड की शानदार लोकेशन पे शूट किया गया है. इस एलबम में एक थीम है, एक स्टोरी है जो दर्शकों को आकर्षित करेगी. यहां मौजूद सभी लोगों ने जब यह वीडियो देखा तो बेहद पसंद किया. श्वेता खंडूरी ने इस म्यूज़िक वीडियो की तारीफ की और कहा कि यह गाना दिल से बनाया गया है इसीलिए यह दिल को छूता है.
इसके लाइन प्रोड्यूसर पुष्पेन्द्र तिवारी ने यहां कहा कि भविष्य में उनका इरादा है कि इस तरह के और भी म्यूज़िक वीडियो बनाएं. जल्द ही उनका मूवी बनाने का भी प्लान है.
( फ़ोटो क्रेडिट - कोरिल राजेश कुमार )
Post a Comment