0

राष्ट्रीय साहित्‍यिक सामाजिक व सांस्‍कृतिक संस्‍था काव्‍यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई की दूसरी काव्‍यगोष्‍ठी इकाई की अध्‍यक्षा सौ. इंदू भोलानाथ मिश्राजी के निवास जयमाला अपार्टमेंट नालासोपारा पश्चिम में वैश्‍य परिवार पत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ.श्रीहरि वाणी की अध्‍यक्षता व पं.शिवप्रकाश जौनपुरी के संचालन में कवि अवधेश विश्‍वकर्मा नमन, दीपक दीप, रमेश श्रीवास्तव, नंदन मिश्र, दिनेश वैसवारी,अमित दूबे, मुर्धन्‍य पुर्वांचली, लोकनाथ तिवारी अनगढ़,रजनीश प्रजापति, कृष्‍णा तिवारी, सुमन तिवारी, इंदू मिश्रा, निर्मला पाण्डेय, रीता दूबे आदि कवि कवियित्रियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनायें प्रस्‍तुत कर काव्‍य संध्‍या को रंगीन बना दिया।
आगाज मुख्‍य अतिथि के सी एन क्‍लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदन मिश्र व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ श्रीहरि वाणी द्‍वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्‍यार्पण व दीप प्रज्‍वलन कर अवधेश विश्‍वकर्मा द्वारा प्रस्‍तुत सरस्वती बंदना से हुआ।
    मुख्‍य अतिथि नंदन मिश्र ने कवियों व संस्‍था की प्रसंशा करते हुए,साधुवाद दिया। अध्‍यक्ष श्रीहरि वाणी ने कवियों द्‍वारा प्रस्‍तुत रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए अफनी रचना से सबको रोमांचित कर दिया।
      अंत में इकाई की अध्‍यक्षा इंदू भोलानाथ मिश्रा ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

Post a Comment

 
Top