शिनाया फैशन शो 2019 का आयोजन रविवार 2 जून को मुंबई अँधेरी पश्चिम स्थिति द रिक्रिएशन क्लब में शानदार तरीके से किया गया। शिनाया फिल्म एंड एक्टिंग के प्रो. समीर खान द्वारा आयोजित इस फैशन शो में दस उभरते हुए मेल- फीमेल मॉडल्स एवं 32 बच्चों ने रैंप पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाया। इस अवसर पर दर्शक दीर्घा में बच्चों के माता-पिता, शुभचिंतक और बॉलीवुड के कलाकार मौजूद थे।
इसी फैशन शो में शिनाया फिल्म्स द्वारा निर्मित "मुलाकात बाकी है" म्यूजिक एल्बम का एक गीत "मौला मेरे मौला" लांच किया गया। इसके संगीतकार शबाब आज़मी, गीतकार जमील अहमद और सिंगर अल्तमस फरीदी हैं। गीत के वीडियो में समीर खान, अलीना खान, सौरभ सिंह, अंजलि दास और आकांक्षा ने लाजवाब अभिनय किया है।
इस अवसर पर समीर खान ने बताया कि शिनाया मॉडलिंग एजेंसी के टैलेंट को प्लेटफार्म देने के लिए शिनाया फैशन शो की शुरुआत की गयी है और एल्बम "मुलाकात बाकी है" का निर्माण किया जा रहा है। एल्बम के दूसरे गाने की शूटिंग अगले महीने की जाएगी।
Post a Comment