फ़िल्म, टीवी के बाद वेबसीरीज़ का दौर ज़ोर पकड़ लिया है। युवा पीढ़ी खूब मनोरंजन के मूड में हैं क्योंकि उनके हाथ में साधन है। वेब सीरीज में दमदार विषयवस्तु के साथ पुराने कलाकारों के अलावा नए नए प्रतिभावान लड़के लडकियां सशक्त अभिनय का परिचय दे रहे हैं। अनंगशा बिश्वास भी इन्हीं प्रतिभाशाली उभरती अभिनेत्रियों में से एक है जो पिछली बार सुपरहिट वेब सीरीज ' मिर्जापुर ' में जरीना के रूप में दिग्गज कलाकारों के समक्ष अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करायी थी। अब एक बार फिर वह हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही वेब सीरीज ' हॉस्टेजेस ' में अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित है जिसका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। इसमें जाने माने कलाकार रोनित रॉय, प्रवीण डबास, टिस्का चोपड़ा के साथ वह फूल कॉन्फिडेंस के साथ नज़र आएगी। बता दें कि कोलकाता की अनंगशा बिश्वास ने प्रसिद्ध अभिनेता आकाश खुराना के रंगमंच संस्था से अभिनय का पाठ सीखा है। उसके बाद वह सिडनी ( ऑस्ट्रेलिया ) जाकर भी अभिनय का बाकायदा प्रशिक्षण ग्रहण की है।
हॉस्टिजिस में अपने किरदार के बारे में अनंगशा बताती है कि वह इस पॉलिटिकल थ्रिलर में हाइमा नामक दबंग गर्ल बनी है जो असमी है और पिस्तौल चलाने से भी नहीं हिचकिचाती है। अनंगशा क्लासिक सिनेमा की प्रशंसक रही है और स्वर्गीय स्मिता पाटिल से प्रभावित है। वह आज बदलते समाज के साथ चलने वाली लड़की है और सिनेमा में बोल्ड किरदार का समर्थन करती है। बोल्डनेस को वह बुरा नहीं मानती बल्कि इसे युवा पीढ़ी की पसंद बताती है।
( फोटो - राजेश कुमार कोरिल )
- संतोष साहू
Post a Comment