सुगम मनमोहक संगीत से सजी म्यूजिक फितूर की पेशकश वीडियो अलबम 'ओ यारा फ़्रेंड्स फॉरएवर 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस अलबम के निर्माता अमर परमार एवं निर्देशक और डीओपी प्रदीप यादव हैं. यह उनकी प्रथम म्यूजिक अलबम है. इस एल्बम को संगीतबद्ध किया है उर्मिला वारु ने साथ ही अपनी लेखनी से गीतों को सजाया भी है. अलबम को अपनी आवाज से एक अलग मुकाम पर पहुंचाने वाले गायक अनुराग मौर्या है. प्रतिभाशाली कलाकार अनुराग मौर्या, बंटी वाधवा, गुमला, जितेन्द्र सिंह तोमर इस अलबम में अभिनय करते नज़र आएंगे.
बता दें कि गाने की प्रोग्रामिंग इमोन गोस्वामी और मिक्सिंग रूपजीत दास द्वारा की गई है. अलबम का पोस्टप्रोडक्शन जे एस टी फिल्म्स के अंतर्गत हुआ है जिसका संपादन जितेंद्र सिंह तोमर ने किया है. 'ओ यारा फ्रेंड्स फॉरएवर' के प्रचार प्रसार के लिए जितेंद्र साहनी, एस एम दास और कमल रावल को नियुक्त किया गया है.
Post a Comment