0

साहित्‍यिक सामाजिक व सांस्‍कृतिक संस्‍था काव्‍यसृजन महिला मंच की महाराष्ट्र इकाई द्‍वारा मशहूर व्यंग्यकार रमेश श्रीवास्तव की अध्‍यक्षता में डॉ वर्षा सिंह के संचालन व मुख्‍य अतिथि सुभाषचंद्र सिंह की उपस्थिति में संस्‍था की अध्‍यक्षा सौ. इंदू मिश्रा के निवास जयमाला अपार्टमेंट, दूसरा माला, नीलेमोरे गाँव नालासोपारा (वेस्‍ट) पालघर, मुम्बई मेंं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. कवि मुर्धन्‍य पुर्वांचली, श्रीनाथ शर्मा, अवधेश विश्‍वकर्मा, अरुण दूबे, रासविहारी पाण्‍डेय, राम सिंह जौनपुरी, अल्‍लढ़ असरदार, लोकनाथ तिवारी अनगढ़, रामकुमार वर्मा, रमेश श्रीवास्‍तव, संदीप प्रजापति, गणपति झा, इंदू मिश्रा, गायत्री साहू, डॉ मृदुल तिवारी महक, वाचस्‍पति तिवारी इत्यादि कवि कवयित्रियों ने डॉ वर्षा सिंह के जन्मदिन के अवसर पर साहित्यिक बधाई दी. वर्षा ऋतु में भव्य काव्य की वर्षा की गई. एक साहित्‍यकार के जन्मदिन पर साहित्यिक आयोजन व साहित्यिक बधाई मिले इससे बढ़कर साहित्‍यकार का मान नहीं हो सकता और काव्‍यसृजन महिला मंच ने अपने साहित्‍यकार का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। डॉ वर्षा सिंह को संस्‍था ने उनके जन्मदिन के अवसर पर शाल, श्रीफल, तुलसी का गमला, पुष्‍पहार अर्पण कर सम्मान किया. काव्‍यगोष्‍ठी में पधारे मुख्‍य अतिथि जयमाला अपार्टमेंट के चेयरमैन बाबू सुबाषचंद्र सिंह का भी शाल, श्रीफल, तुलसी का गमला व पुष्‍पहार अर्पण कर सम्मान किया गया. सिंह साहब ने अपने सम्‍बोधन में कवियों व उनकी कविता की भूरि भूरि प्रसंशा की, खासकर संस्‍था की अध्‍यक्षा इंदू भोलानाथ मिश्रा की जिन्‍होंने ऐसे सफल आयोजन की अगुवाई की. मशहूर व्‍यंगकार रमेश श्रीवास्तव ने अपने अध्‍यक्षीय सम्बोधन में सभी कवि कवयित्रियों की रचना व काव्‍य प्रस्तुति पर प्रकाश डाला व संस्‍था के कार्य की प्रसंशा की. कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्‍वती जी की प्रतिमा पर बाबू सुबाषचंद्र सिंह द्‍वारा माल्‍यार्पण व पूजा अर्चना कर एवं कवि रासबिहारी द्वारा शारदा वंदना से हुई.
अंत में काव्‍यसृजन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोलानाथ तिवारी मुर्धन्‍य जी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्‍यक्‍त किया.

Post a Comment

 
Top