स्वतंत्रता दिवस विशेष ‘आईएचसीएल’ दे रहा है भारतीय सेना को विशेष सम्मान
मुंबई : शुरुआत से ही आईएचसीएल अपने आसपास के समुदायों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयास करते रहने की प्रतिबद्धता का निभा रहा है। भारत के 73वे स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम अवसर पर यह कंपनी पेश कर रही है विशेष 'फ्रीडम ऑफर' जिसमें भारतीय सशस्त्र सेना दलों के योगदान का सम्मान किया जा रहा है। भारत भर में आईएचसीएल के सभी ब्रांड्स पर 'फ्रीडम ऑफर' लागु है। इसके साथ ही नई दिल्ली के ताज पैलेस में 9 अगस्त, 2019 को 'ताज महल पैलेस के 115 वर्ष' चैरिटी गाला के द्वितीय संस्करण का भी आयोजन किया जा रहा है। इस गाला से प्राप्त हुई रकम ताज पब्लिक सर्विस वेलफेयर ट्रस्ट को दी जाएगी। 26/11 हमले के बाद आतंक और प्राकृतिक विपदाओं के पीड़ितों और सशस्त्र सेना दलों की मदद के लिए यह ट्रस्ट बनाया गया है। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं का आतिथ्य करने से लेकर जब स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर-जनरल लॉर्ड लुइस मॉउंटबैटन ने मुंबई के द ताज महल पैलेस की सीढ़ियों से अपना विदाई का भाषण दिया उस ऐतिहासिक क्षण तक यह होटल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का गवाह रहा है। इस महान देश की रक्षा में अपना सब कुछ अर्पण कर देने वाले असली हिरों के प्रति कृतज्ञता, सम्मान व्यक्त करने के लिए 'फ्रीडम ऑफर' लाया गया है। 8 अगस्त से 15 अगस्त तक 15 अक्तूबर तक के निवास के लिए की जाने वाली बुकिंग्स पर यह ऑफर लागु है। भारत के 130 से ज्यादा आईएचसीएल होटलों में इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही ऑफर में शामिल होटलों के ऑल डे डायनर्स, जिवा स्पा और ताज खज़ाना लक्ज़री लाइफस्टाइल स्टोर्स में स्पेशल प्रमोशन्स भी रखे गए हैं।
मुंबई का द ताज महल पैलेस और नई दिल्ली का ताज पैलेस इन दोनों प्रतिष्ठित होटलों को स्वतंत्रता दिवस की ख़ुशी में भारतीय तिरंगे के तीन रंगों की लाइटों से सजाया जाएगा। फ्रीडम ऑफर · 130 से ज्यादा ताज, सेलेक्शन्स, विवांता, जिंजर और अमा ट्रेल्स एंड स्टेज में 9 अगस्त से 15 अक्तूबर 2019 तक के निवास के लिए 8 अगस्त, 2019 से 15 अगस्त, 2019 तक किए गए बुकिंग्स पर 50% की छूट दी जा रही है। · ऑल डे डायनर में 9 अगस्त से 15 अक्तूबर 2019 तक ज्यादा से ज्यादा 10 मेहमानों को खाना और बेवरेजेस पर 50% की छूट दी जा रही है। · कई पुरस्कारों से सम्मानित सम्पूर्णतः प्राकृतिक स्पा जिवा स्पा में 25% की छूट दी जा रही है। · चुनिंदा ताज होटलों में स्थित ताज खज़ाना इन लक्ज़री लाइफस्टाइल स्टोर्स में 10% की छूट दी जा रही है। यह सभी ऑफर्स इसमें शामिल होटलों में 15 अक्तूबर 2019 तक लागू है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं- www.tajhotels.com
Post a Comment