- उल्हासनगर की सिमरन तोलानी ने जीता 'मिसेज वर्ल्ड डाइवर्सिटी 2019' का खिताब
मॉरिशस में 3 अगस्त को एक भव्य समारोह में सिमरन तोलानी को 'मिसेज वर्ल्ड डाइवर्सिटी 2019' का खिताब प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने 14 देशों से भाग ले रही प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब को अपने नाम कर लिया। इससे पहले सिमरन ने दिल्ली में आयोजित एमआइएचएम क्वीन यूनिवर्स नामक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी हैं और उन्हें इसमें सेलेक्ट करने वाली आज़िया नाज़ थी। इसमें भी इन्होंने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत खुद को साबित किया और पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं। सिमरन कहती हैं कि मैं सबसे पहले गृहणी हूँ उसके बाद एक मां। मेरे लिए यह दौर काफी मुश्किल रहा लेकिन पति और बच्चों के सहयोग ने सब आसान कर दिया। वह बताती हैं कि मैने यह सपना बचपन में ही देखा था, पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे आयोजनों में भाग लेती रही लेकिन शादी के बाद इस पर थोड़ा ब्रेक लग गया। 2 बच्चे हुए, बेटा इस समय 14 साल का है और बेटी 6 साल की। पति बिजनेसमैन हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों से थोड़ी फुरसत मिली तो निकल पड़ी अपने सपने को साकार करने, जिसके लिए खूब मेहनत की, वर्कआउट किया तब जाकर ताज़ पहनने का अवसर मिला। बता दें कि सिमरन के सपनों को साकार करने में उनके पति धीरज तोलानी का खूब सहयोग रहा है जो बिजनेस संभालने के साथ ही परिवार और दोनों बच्चों का ख्याल रखे। सिमरन करीना कपूर को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं और कहती हैं कि जबसे मैंने मॉडलिंग के बारे में सोचा तबसे करीना को फॉलो कर रही हूँ। फिलहाल सिमरन फ़ोटो शूट, प्रिंट शूट, फैशन शो, आदि पर ध्यान दे रही हैं। टीवी और फिल्मों से अच्छे ऑफर का इंतजार है। इनके अलावा सिमरन आगे चलकर सामाजिक कार्यों में आगे आने की इच्छुक हैं।
God bless u more n more in abundance dear...
ReplyDelete