0



 बॉलीवुड में इन दिनों वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो का दौर चल रहा है। इसी ट्रेंड को देखते हुए मुंबई के अंधेरी स्थित सैटेलाइट क्लब में हर्षवर्धन सनवाल ने अपने प्रोडक्शन हाउस "जी स्पॉट" को लॉन्च किया जहां अभिनेता अनुपम श्याम, निर्देशक कुकू कोहली जैसी कई फिल्मी व टीवी हस्तियां बतौर मेहमान उपस्थित थे। उसी अवसर पर एक्टर विवेक सिंह का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया, जो हर्षवर्धन सनवाल की वेब सीरीज और मूवी में काम कर रहे हैं। विवेक सिंह की फिल्म 'गिनती शुरू' की घोषणा हो चुकी है। अर्जुन रामपाल को अपना फेवरेट एक्टर मानने वाले विवेक सिंह को साउथ की मूवी का ऑफर भी आया हुआ है लेकिन वह हर्षवर्धन सनवाल के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उत्तर प्रदेश बनारस से मुम्बई पहुंचकर विवेक ने थियेटर से अपनी एक्टिंग यात्रा शुरू की और अब कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। एक्टर विवेक सिंह ने रोशन तनेजा और नादिरा बब्बर से अभिनय का प्रशिक्षण ग्रहण किया है, उनकी निगेटिव किरदारों में अधिक रुचि है, वह ग्रे शेड्स वाले रोल करना चाहते हैं। हर्षवर्धन सनवाल की फिल्म 'गिनती शुरू' में भी उनका नकारात्मक किरदार है। नैनीताल, उत्तराखण्ड के रहने वाले हर्षवर्धन पिछले 18 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बतौर एक्ज़िक्यूटिव प्रोड्यूसर और लाइन प्रोड्यूसर कई फिल्मों में काम किया है। इतने वर्ष प्रोडक्शन में काम करने के बाद हर्षवर्धन अब डायरेक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे हैं। 'गिनती शुरू' फिल्म का निर्देशन वह खुद करेंगे। हर्षवर्धन सनवाल ने कहा कि आजकल डिजिटल का ही ज़माना है अगले कुछ दशक भी डिजिटल मीडिया के नाम रहेंगे, ऐसे में वेब सीरीज की अहमियत बढ़ जाती है। जी स्पॉट के जरिए वेब सीरीज और एलबम बनाए जाएंगे। फिलहाल ज़ी 5, ऑल्ट बालाजी और उल्लू प्लेटफार्म के लिए तीन वेब सीरीज का निर्माण शुरू किया जा रहा है।
- संतोष साहू

Post a Comment

 
Top