ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब दुनिया में गति पकड़ता जा रहा है. रापचिक एप के नाम से नया ओटीटी प्लेटफॉर्म के लोगो का अनावरण धरम गुप्ता ने मुंबई में जुहू के रमादा पाम ग्रोव होटल में बॉलीवुड के कलाकार आशिकी फेम राहुल रॉय, गौहर खान, जसलीन मथारू, कंगना शर्मा, गहना वशिष्ठ, ज्योत्सना चंदोला, टीना घई, साजन अग्रवाल, ब्राइट आउटडोर के डॉ योगेश लखानी, हेमंत बिरजे, निगार खान की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर कंगना शर्मा ने लाइव प्रस्तुति दी.
धरम गुप्ता के अनुसार यह एप प्रतिभासंपन्न कलाकारों के साथ नए कंटेंट के साथ आएगा. मैंने इस लाइन में सबसे लंबे समय तक काम किया है और मैं टेलीविज़न से ओटीटी एप में बदलाव देख रहा हूं. यही प्लेटफ़ॉर्म मनोरंजन का भविष्य है. यह ऐप उन प्रोडक्शन हाउस और लोगों के लिए भी बनाया गया है जिनके पास शानदार स्क्रिप्ट और शो हैं लेकिन वे बड़े एप्स को बेचने में सक्षम नहीं हैं. मैंने यह खुद देखा है, जहां सभी बड़े ऐप केवल बड़े नामों और चेहरों में रुचि रखते हैं, ऐसे में अच्छे कंटेंट को नुकसान पहुँचाया जा सकता है, यहाँ ऐसा नही है. मैं इस प्लेटफ़ॉर्म को लॉन्च कर रहा हूं ताकि कई निर्माता अपना काम दिखाने के लिए अपना रास्ता खोज सकें.
रापचीक एप 15 शो के साथ लाइव होने के लिए तैयार है.
Post a Comment