जैकी भगनानी को लोग एक एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर जानते हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने करियर में एक नई पारी की शुरुआत की है म्यूज़िक के साथ। जी हां! जैकी भगनानी जिन्हें उनके म्यूज़िक में टेस्ट और पॉपुलर सांग्स का हिस्सा बनने के लिए जाना जाता है अब वो खुद अपना एक म्यूज़िक लेबल लांच किये हैं। मुम्बई में हुए एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने म्यूज़िक लेबल 'जस्ट म्यूज़िक' को लांच किया।
जस्ट म्यूज़िक के अंतर्गत ऐसा म्यूज़िक बनाया जाएगा जो न सिर्फ सुनने वालों को अच्छा लगेगा बल्कि आने वाले म्यूज़िक टैलेंट्स को एक फेयर प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।
इस म्यूज़िक लेबल के लोगो लांच पर जैकी भगनानी ने कहा, “मैं अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'जस्ट म्यूज़िक' को लांच करके बहुत ही उत्साहित हुंI मैंने इसमें अपना दिल और जान लगा दी है और उम्मीद है कि यह लोगों के दिलों को भी छू सकेगा।
यह एक खास प्लेटफॉर्म है जिसमें ना सिर्फ म्यूज़िक होगा बल्कि म्यूज़िक बनाने की फ्रीडम होगी और जिसके वजह से यह ऑडिएंस को बेस्ट म्यूज़िक दे पायेंगे।
आपको बता दें, इस लेबल का पहला गाना लैम्बोर्गिनी गाना गा कर फेमस हुए 'द दूरबीन' के साथ होगा।
इसके बाद जैकी भगनानी के 'जस्ट म्यूज़िक' रेकॉर्ड लेबल के ज़रिये कई बड़े सिंगर्स के गाने लांच किये जाएंगे।
Post a Comment