मुंबई :- माँ अंबे भवानी फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'वंश' का प्रदर्शन दूर्गा पूजा में बिहार एवं झारखण्ड मे एक साथ होने जा रही है।
फिल्म के निर्माता विनोद सिंह ने बताया कि यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमेंं दो भाई एक ही लड़की से प्यार करते है, वह लड़की किसे मिलती है, यह जानने के लििये दर्शकों को पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी। इसमें प्यार, इमोशन, ड्रामा, फाइट और सीमा सिंह का आइटम गीत है। इस फिल्म के निर्देशक कासीफ रजा हैं एवं सहायक निर्देशक अर्जुन ग्रोवर और जसवीर कौर हैं। फिल्म के निर्माता और हीरो विनोद सिंह, शिवा, हीरोइन जया पांडेय ,विलेन कमरान खान है। इस फिल्म के संगीतकार चिंटू मिश्र, गीतकार धर्मेन्द्र चौबे, लेखक बेलाल गुरु, कला निर्देशक श्याम संस्कार, ड्रेसमैन पंकज कुमार, डीओपी आदित्य कुमार, फोटोग्राफर मंटू सिन्हा, लाइटमेन धर्मेन्द्र कुमार हैं।
फ़िल्म के प्रोडक्शन मैनेजर परवेज टेलर हैं तथा फिल्म के सहायक कलाकार विमल शर्मा, पूनम देवी, अरुण सिंह, राजेश सिंह, शुभांगी सिंह, जीतू कुमार एवं जन सम्पर्क ज़ितेन्द्र सहाने भारती हैं।
Post a Comment