दिव्या फ़िल्म्स क्रिएटिव्स द्वारा दो हिंदी फिल्म 'माही' और 'सीज़र' का पोस्टर हाल ही में जे डब्ल्यू होटल में लॉन्च किया है। इन दोनों फिल्मों की निर्मात्री प्रब सिमरन संधू और निर्देशक विक्रम संधू हैं।
विक्रम संधू ने बताया कि 'माही' एक रोमांटिक फ़िल्म है और 'सीज़र' एक हॉरर फ़िल्म होगी। पोस्टर लॉन्च के दौरान पंजाबी एक्टर गगन संधू, हितेन तेजवानी, विवान भतेना, नासिर ख़ान, अनस ख़ान विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा हंगरी के काउंसलर जनरल और डिप्टी हेड ऑफ़ मिशन कौंसिल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विक्रम संधू ने बताया कि दोनों फ़िल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। मुम्बई, पंजाब के अलावा बाहरी देश हंगरी में भी शूटिंग की जाएगी। हंगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वहाँ के काउंसलर जनरल ने हमारे प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाया है। फ़िल्म के लिए चर्चित चेहरे के साथ साथ अन्य कलाकारों और तकनीशियनों का चयन जारी है।
Post a Comment