0

मुंबई : बहुत कम उम्र में नामचीन हो चुके डीजे हार्दिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। बता दें की डीजे हार्दिक 2 नवम्बर को कुर्ला के फीनिक्स मार्किट सिटी में अपने संगीत से समां बांधने जा रहे हैं।
तो वहीं लोलालैण्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में यह खास आयोजन रखा गया है।
बता दें की इससे पहले बीते 14 सितंबर को लोलालैण्ड थीम पार्टी का बेहद कामयाब आयोजन किया जा चुका है और सेकंड एडिशन के लिए आयोजक भी बेहद उत्साहित हैं। तो वहीं 2 नवंबर को होने वाले म्यूजिक फेस्ट का थीम बार हेलोवीन रखा गया है जिसमे डीजे हार्दिक परफॉर्म करने जा रहे हैं। इस दौरान डीजे निखिल चिन्नपा उनका साथ देंगे। वैसे डीजे हार्दिक की अगर बात करें से इससे पहले उनके सारे शो बड़े शानदार हुए हैं शायद यही वजह है कि युवाओं में उनका क्रेज़ तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इस शो को लेकर डीजे हार्दिक खुद  बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम को लेकर कहा कि लोलालैंड हैलोवीन कोई आम म्यूजिक नाईट नहीं है ये अपने डेकॉर और स्पेशल थीम की वजह से श्रोताओं को उम्र भर न भुला पाने वाला यादगार अनुभव देेगा।

Post a Comment

 
Top