0




बिहार के मुंगेर जिला में जन्मे अमरदीप का सपना शुरू से ही फिल्मों की तरफ रहा है। अब इनका सपना साकार होने जा रहा है। इन्हें हिन्दी फिल्म "लाल" में महत्वपूर्ण किरदार के लिए चयन किया गया है। उन्होनें बताया कि मेरा यह सपना बचपन से ही रहा की मैं इस क्षेत्र मे जाकर कुछ अलग करूँ। लाल मेरे लिये मील का पत्थर साबित होगी ज़िसमें मैं सेकेंड लीड भूमिका निभाने जा रहा हूँ। यह फिल्म कई चुनौतियों का सामना करने के बाद मिला। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक शुजीत कुमार मेरे खास मित्र हैं जिन्होंने मुझे एक खास किरदार के लिए चुना है। उनकी एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म "जुनूनी मर्डर" भी जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। आगे बस अपने तमाम दर्शकों से आशिर्वाद एवं प्यार की जरूरत रहेगी जिससे मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूँ।

Post a Comment

 
Top