दीपावली के आगमन पर एक विशेष कवयित्री गोष्ठी का आयोजन नवी मुंबई में रोडपाली में शगुन रेसीडेंसी में गीतेश गीत के निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ। इस समारोह के अध्यक्ष अभिलाष अवस्थी (वरिष्ठ पत्रकार), मंच संचालक पवन तिवारी (युवा साहित्यकार व सम्मान मूर्ती ), वरिष्ठ समाजसेविका अग्निशिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अलका पांडेय थी।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ कवि गीतेश गीत ने सबसे पहले सम्मान मूर्ति अलका पांडेय (समाजसेविका साहित्यकार) के स्वागत के लिए अभिलाष अवस्थी को आमंत्रित किया। फिर समारोह अध्यक्ष का स्वागत गीतेश गीत व अलका पाण्डेय ने किया। तत्पश्चात वरिष्ठ कवयित्री रश्मि अनुभूति का स्वागत अभिलाष अवस्थी व गीतेश गीत ने किया।
उसके बाद पवन तिवारी के कुशल संचालन में नवरत्न कवयित्रियों ने व तीन कवियों ने रचना पाठ किया जिसमें अलका जैन, कुसुम तिवारी, नीरजा ठाकुर, अलका पाण्डेय, चंद्रिका व्यास, निरुपमा शर्मा कविता राजपूत, अलका पांडेय, रश्मि अनुभूति, वंदना श्रीवास्तव, जीवन वर्मा, गीतेश गीत, अभिलाष अवस्थी ने उम्दा रचनायें सुनाई। दूसरे दौर में सभी कवि कवयित्रियों को दूसरी रचना सुनाने का अवसर भी प्राप्त हुआ। अंत में गीतेश गीत ने व्यंग्य सुनाकर सबको बहुत हंसाया।
इस शानदार गोष्ठी के लिए अलका पाण्डेय ने सबका आभार व्यक्त किया।
Post a Comment