अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार ने अपनी क्रिएटिव आई लिमिटेड की ऑफिस में पुरे स्टाफ के साथ दिवाली मनाया। पूजा में ऑफिस के सारे स्टाफ और मेहमान सम्मिलित हुए। धीरज कुमार ने बताया कि मैं हर साल अपने स्टाफ और दोस्तों के साथ ऑफिस में लक्ष्मी पूजा करता हूँ। यह पूजा करने से मन को शांति मिलती है।
धीरज कुमार ने अपने नए वेब सीरीज 'इश्क़ आज कल' के बारे में बताया कि यह सीरीज ज़ी 5 पर आता है और नया सीरीज 4 भी शुरू हुआ है। इस सीरीज के निर्माता धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता हैं।
Post a Comment