बैंकॉक के पटाया शहर में स्थित मुम्बई मैजिक क्लब में एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के संचालक दीपक चतुर्वेदी ने 'एनिग्मा मिस्टर-मिस-मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019' सौंदर्य प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन 18 नवम्बर को किया है।
यह फैशन शो दो दिन तक चला जहां पहले दिन में स्विमिंग कॉस्टयूम राउंड के लिए सभी मॉडलों के ग्रूमिंग सेशन हुए थे और दूसरे दिन ग्रैंड फाइनल सम्पन्न हुआ। सभी मॉडल्स ने रैंप वॉक में शानदार प्रदर्शन किया और अब उन्हें आने वाले शो का इंतजार है।
इस कार्यक्रम का आयोजन थाईलैंड में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
विभिन्न श्रेणियों में उत्तम प्रदर्शन करने वाली एनिग्मा मिस्टर मिस मिसेज की सभी विजेताएं बधाई की पात्र बनीं।
इवेंट के सफल आयोजन में टीम के जूरी सदस्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी अलीशा खान, प्रदीप पाली, जयदीप और नवनीत, गेस्ट ऑफ ऑनर अनूप शर्मा, श्रीमती रूना शर्मा, अजान आकाश बरुआ और सिराजुद्दीन, मेकअप कलाकार प्रीति हरलाल, फैशन कोरियोग्राफर मयूर दा, ड्रेस डिज़ाइनर अनन्या गुप्ता, आकाश त्यागी और साहब आलम, मीडिया पार्टनर फेम मीडिया के संचालक वसीम सिद्दीकी, पत्रिका पार्टनर ओयो बज पत्रिका, इवेंट पार्टनर एस ए ग्रुप और इवेंट के डायरेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संतोष साहू
Post a Comment