0



तुषार धालीवाल और अर्चना तोमर द्वारा आयोजित मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2019 की विजेता मुम्बई
हाल ही में तुषार धालीवाल और अर्चना तोमर द्वारा आयोजित "मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2019" के विजेता मुम्बई अंधेरी स्थित 'मिनिस्ट्री ऑफ डांस' पहुंचकर मीडिया से रूबरू हुए। इस शानदार समारोह में अस्वस्थता के कारण अर्चना तोमर शामिल ना हो सकी, पर उनके अलावा सारे विजेता एवं रतनदीप लाल (फैशन सेलिब्रिटी और आई आई एफ आई के चेयरमैन), एक्टर विजय भाटिया, एक्टर अभीर, निर्माता रवि सिंह, रूबी अरोड़ा (मिसेज़ यूनिवर्स नार्थ वेस्ट एशिया 2019 और मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2018 की विजेता) की उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले, मॉरिशस में सम्पन्न हुआ जिसमें हिंदुस्तान के विभिन्न शहरों से 40 सुंदरियों ने भाग लिया था।
जहाँ मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2019 के प्लैटिनम कैटेगरी में डोला शालिनी भगत (यूनिवर्सल), ऋचा जैन (ग्लोब), सोनाली प्रदीप (अर्थ), सोनाली राज मोहन्ती (वर्ल्ड) एवं राजुल मिश्रा (इंटरनेशनल) विजेता बनीं।
वहीं मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स 2019 के गोल्ड कैटेगरी के विजेता मुनमुन सिंह (यूनिवर्सल), कंचन सोलंकी (ग्लोब), त्रिशा बी तोमर (अर्थ), रंजीता देवरसु (वर्ल्ड) एवं नीमा राजावत (इंटरनेशनल) रहीं।

Post a Comment

 
Top