0


किसी ने सच कहा है कि परीक्षा हमेशा अकेले मे होती है लेकिन उसका परिणाम सबके सामने होता है। 
जहां एक तरफ दिल्ली में 66 वां नेशनल अवार्ड सम्पन्न हुआ वहीं दूसरी तरफ मुंबई में 6 वां दार्शनिक प्रेस और मीडिया अवार्ड 2019 का भी समारोह सम्पन्न हुआ।
दार्शनिक प्रेस और मीडिया अवार्ड समारोह में प्रेम चोपड़ा, दिलीप सेन, ईशरत अली, अली खान, सूनील पाल, राजेश  पूरी जैसे मान्यवर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
  पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से सक्रिय पुष्कर ओझा के साथ कई पत्रकारों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुष्कर ओझा को अभिनेता सुनील पाल, राजेश पूरी और बी एन तिवारी के हाथों सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि पुष्कर ओझा इन दिनो डिजिटल प्लेटफॉर्म 'खबर 24' व 'खबर सिनेमा' के लिए पत्रकारिता कर रहे है। उनका कहना है कि माता पिता और भगवान का शुक्र अदा करता हूँ जो आज इस मुकाम तक पहुचा हूँ और साथ ही 6वें दार्शनिक प्रेस और मीडिया अवार्ड के संस्थापक कल्याणजी जाना का तहेदिल से शुक्रिया करता हूँ।

Post a Comment

 
Top