अभिनेता मनीष पॉल हमेशा ही अपनी बेहतरीन होस्टिंग के लिए जाने और पहचाने गए हैं। मनीष अब तक कई अनगिनत टेलीविजन शो के साथ कई अवार्ड तथा कई समारोह को होस्ट किया है। जब भी वह होस्ट करते हैं सभी दर्शको को रोमांचित करते है और समां को बांध देते हैं।
होस्टिंग की बात करें तो मनीष कई गुना आगे है, जब भी किसी शो या समारोह की बात हो तो मनीष पॉल यह नाम सबसे पहले उभर कर आता है, इतना ही नहीं वे हर साल अलग अलग अवार्ड शो में बेस्ट होस्ट से नवाजे गए हैं। मनीष जब भी किसी टीवी शो को होस्ट करते है तो उस शो की टीआरपी चरम पर होती है । मनीष के पंच और वनलाइनर कभी स्क्रिप्टेड नहीं होते वे कई ऐसी बाते करते है जो की स्क्रिप्टेड नहीं होती और दर्शको को खूब पसंद आती है। उनके इसी जलवे के कारण वे बच्चो से लेकर व्यस्क लोगो में भी मशहूर है और इसीलिए सभी मनीष पॉल को सुल्तान ऑफ़ द स्टेज के नाम से भी जानते है । मनीष पॉल की इन सब खूबियों के चलते उन्हें इस साल का "मोस्ट स्टाइलिश होस्ट" अवार्ड से नवाजा गया है। इस मौके पर अवार्ड स्वीकार करते हुए सभी दर्शको का तथा प्रशंषको का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment