मुम्बई : हाल ही में अन्धेरी रिक्रिएशन क्लब में नागपुर की सोनाली अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्यूटी पेजेंट 'सेलेरिटी इंडिया 2020 मिस-मिस्टर-मिसेज़ की घोषणा की। इस अवसर पर सनी अग्रवाल, बेलिंडा, हरशुल नागपुरे, तेजस, सलीम शेख, लाडा लकी, सिमरन व मुकेश अग्रोहरी मौजूद थे।
सोनाली ने बताया कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले अप्रैल 2020 को नागपुर में सम्पन्न होगा। प्रतियोगियों के लिए ड्रेस, मेकअप, ज्वेलरी व फोटोशूट आयोजक द्वारा वहन किया जाएगा तथा ज्यूरी के नाम आखिरी स्टेज पर बताया जाएगा ताकि पक्षपात ना हो सके। पुरुष विजेता को किंग क्राउन से सुशोभित किया जाएगा व मिस एवं मिसेज़ को क्लासिक और लक्सरीयस क्राउन पहनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजक गोल्डन इवेन्ट और डायरेक्टर सोनाली अरोड़ा रहेंगे।
Post a Comment