0


गायक शहज़ाद अली ने अपनी संगीत की तालीम बीकानेर घराने से की है और वह शास्त्रीय संगीत में पारंगत रहे हैं। शहज़ाद अली नुसरत फ़तेह अली ख़ान के वंश से हैं। शहज़ाद आजकल बहुत व्यस्त हैं गाने में। इन्होने हाल ही में पांच से ज़्यादा फ़िल्म और पांच से ज़्यादा एल्बम में गीत गा चुके हैं। इन्होने हाल ही में लव यू टर्न में ग़म दिया गीत गाया है जो लोगों को बहुत पसंद आया। शहज़ाद अली ने अपनी गायिकी की छाप सबसे पहले सुर क्षेत्र शो से दी। बाद में लोगों ने इनको द वॉइस और सारेगामा में भी पसंद किया। शहज़ाद अली ने अभी तक ३०० से ज़्यादा शो भारत और विदेश में किये हैं। अभी हाल ही में इन्होने राहत फ़तेह अली ख़ान के साथ भी शो किया था। इनका आजकल एक गीत स्ट्रेपसिल्स के विज्ञापन में भी कमाल कर रहा है। बहुत जल्द ही उनके और भी नए गीत आने वाले हैं। 

Post a Comment

 
Top