0

मुम्बई : बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित करने के लिए 'रोशन सितारे बॉलीवुड अवार्ड 2020' शो का आयोजन मिरा रोड के शेवार गार्डन स्थित ओपन हाल में किया गया। उसी अवसर पर मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा को पत्रकारिता जगत में विशिष्ट कार्य करने के लिए 'रौशन सितारे अवार्ड' प्रदान किया गया।
 यूनुस अंसारी द्वारा आयोजित इस सातवें शानदार अवार्ड शो में बिजनौर की महारानी रुचि वीरा, कुंवर वीर, एम पी खुशनूद अहमद, शमशाद अंसारी, शहज़ाद अंसारी, रफीक अंसारी, ज़रीन उद्दीन, जूनियर अमिताभ फिरोज खान, जूनियर धर्मेंद्र, जूनियर शाहरुख राजू सहित कार्पोरेट व बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्रिटी उपस्थित थे।
इस अवार्ड वितरण समारोह में अभिनेता पंकज बेरी, म्युज़िक डायरेक्टर दिलीप सेन, अभिनेता शाहबाज़ खान, अरुण बक्शी, दीपा नारायण, एक्टर-डायरेक्टर शुभम तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अवनींद्र आशुतोष, सोहेल फिदाई, पुष्कर ओझा, पी सी कपाड़िया, फोटोग्राफर बाबा लोंढे, पत्रकार व पी आर ओ अब्दुल कादिर सहित अन्य को 'रोशन सितारे बॉलीवुड अवार्ड 2020' की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन  कवयित्री व एंकर ज्योति त्रिपाठी, कल्याणजी जाना और सुफियान ने पूरे उत्साहपूर्वक किया।

संतोष साहू

Post a Comment

 
Top