वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत आगामी फ़िल्म 'कुली नंबर 1' में मुख्य खलनायक की भूमिका में विकास वर्मा नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म के प्रदर्शन में अभी थोड़ा वक़्त है। इससे पहले अब विकास छोटे पर्दे की 'बहू बेगम' फेम डायना खान की हाई हील्स पर फिदा हो गए हैं। यानी बड़े पर्दे का बैड मैन अब छोटे पर्दे की बहू के प्यार में दीवाना बन बैठा है।
बता दें कि फ़िल्म 'कुली नंबर 1' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर एक दमदार विलेन बनकर वरुण के साथ पन्गा लेने से पहले विकास 'हाई तेरी हील्स' गाने में नज़र आये हैं।
हाल ही में इस गाने की लांच पार्टी मुम्बई में रखी गयी जहाँ पर विकास और डायना ने अपनी मौजूदगी से महफ़िल में चार चांद लगा दिए। दोनों का कहना है कि यह गाना नई पीढ़ी के बीच धमाका मचाएगा।
गाने की बात करें तो यह पंजाबी सॉन्ग है। गाने के बीच रैप भी इस्तेमाल किया गया हैं। दमदार संगीत और अफलातून लोकेशन की वजह से इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इस गाने के कास्टिंग डायरेक्टर रजत शर्मा हैं और ऑल इन वन कंपनी के अंतर्गत बनी इस वीडियो के निर्माता रजत शर्मा और हिमांशु अग्रवाल हैं।
Post a Comment