हिंदी फीचर फिल्म 'द हंड्रेड बक्स' का ट्रेलर लॉन्च पीवीआर सिनेमा जुहू में भव्यतम तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा जिनमें प्रमुख रूप से महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर की भूमिका निभाकर ख्याति प्राप्त करने वाले अभिनेता गजेंद्र चौहान, चंदना दीक्षित, अभिनेत्री स्वीटी वालिया योगेश लखानी, अतुल मोहन, कवि रोहित शर्मा, रोमिल चौधरी, पार्श्व गायिका तृप्ति शाक्य, गायक अशोक खोसला सहित फिल्म की अभिनेत्री कविता त्रिपाठी, जैद शेख, दिनेश बावरा, निशा गुप्ता, संगीतकार इंद्राणी व फिल्म के निर्माता रजनीश रामपुरी, विभव तोमर, प्रतिमा तोतला, रितु सिंह, फिल्म के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह, डिस्ट्रीब्यूटर मनोज नंदवानी एवं म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूटर सिमरनजीत सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर निर्देशक दुष्यंत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त मुंबई पुरुषोत्तम त्रिपुरी व आयकर आयुक्त दिल्ली अमल गर्ग का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया साथ ही एन जी ओ आश्रय के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी तारीफ भी की। कार्यक्रम में फिल्म के ट्रेलर की सभी अतिथियों ने बहुत तारीफ की व फिल्म के गानों से सभी बेहद प्रभावित दिखे।
फिल्म के ट्रेलर के साथ दुष्यंत सिंह का गाना 'मेरा इश्क तू' भी लांच किया गया जिसे सभी ने बेहद पसंद किया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता रजनीश रामपुरी ने प्रोडक्शन टीम की तारीफ करते हुए कहा कि सभी ने बहुत मेहनत की व उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी वहीं विभव तोमर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विशेष तौर पर निर्देशक दुष्यंत सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बेहद मेहनती हैं। इस अवसर पर फिल्म की कहानी की सूत्रधार विष्णु प्रिया सिंह व फिल्म के लेखक एम सलीम एवं फिल्म के संगीतकार संतोख सिंह, इंद्राणी भट्टाचार्जी, पार्श्व संगीतकार पीयूष रंजन भी मौजूद थे।
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कविता त्रिपाठी इस अवसर पर बेहद खुश दिखाई दी उनके अनुसार बतौर अभिनेत्री यह उनके लिए एक शानदार सपने के सच होने जैसा है। दुष्यंत सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में समूचे भारत में शानदार प्रचार अभियान शुरू कर दिया जाएगा व आगामी 21 फरवरी को यह फिल्म समूचे भारत में प्रदर्शित होगी।
Post a Comment