पटना - फ्रेंड्स मैजिक म्यूजिक मूवीज एवं पेज 1 नेटवर्क के नेतृत्व में बनने जा रही जबरदस्त एक्शन हिन्दी फिल्म 'हीरो जैक्सन' का भव्य मुहूर्त पटना के राजेन्द्र पथ स्थित फ्रेंड्स मैजिक म्यूजिक मूवीज के कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म की निर्मात्री ऋतिका चक्रवर्ती एवं संध्या कश्यप उपस्थित रही। संध्या कश्यप पिछले वर्ष एक फैशन शो के द्वारा मिसेज फोटोजनिक का खिताब अपने नाम की थी और अब उनका नाम चर्चित हो चुका है। निर्मात्री के रुप में उनकी यह पहली हिन्दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी अच्छी लगी जिसके कारण मैंने कुछ अलग करने की विचार की और मुझे लगा कि फिल्म से कुछ बेहतर कुछ और हो नहीं सकता। इस फिल्म की निर्मात्री ऋतिका चक्रवर्ती हैं जो इस क्षेत्र को बखूबी जानती हैं और वही मुझे इस सिनेमाई क्षेत्र में ले आई। फिल्म की कहानी एक खुफिया पुलिस अधिकारी की है जो विलन की गैंग मे रहकर अपना काम करता है लेकिन एक गुप्त ज़िन्दगी भी जीता है। इस फिल्म के माध्यम से बिहार के चर्चित डांस डायरेक्टर गणेश कुमार अक्षत बड़े पर्दे पर नज़र आयेंगे जिनका साथ कल्पना साह देंगी। गणेश बताते हैं कि मैंने हजारों गानों की कोरियोग्राफी की है जिनमें कई फिल्में भी है और अब बतौर अभिनेता पहली बार इस हिन्दी फिल्म में अभिनय कर रहा हूँ।
फ़िल्म के अन्य कलाकार राजन, अली खान, अवधेश मिश्रा, खुशबू वर्मा, अनिल गुप्ता, सुधिर कुमार एवं मोहन जोशी हैं। फिल्म की शूटिंग अप्रैल मई से शुरू की जायेगी। फ़िल्म की कार्यकारी निर्मात्री एस एम दास एवं कमल रावल तथा लेखक निर्देशक ओम प्रकाश यादव हैं।
Post a Comment