0

बोरीवली पश्चिम स्थित हाउसिंग सोसायटी गांजावाला अपार्टमेंट्स की सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था संडे फ्रेंड्स ग्रुप ने सोसायटी के नवरात्रि ग्राउंड पर ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन व बिल्कुल मुफ्त में मेगा मेडिकल कैंप का शानदार आयोजन किया। इसका लाभ 500 से अधिक लोगों ने लिया।
 इस शानदार व सराहनीय आयोजन के अवसर पर डॉ योगेश दुबे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस कैंप में डेंटल, आय और ब्लड शुगर चेकअप, कोलस्ट्रोल, ईसीजी, बीएमआई, ग़ायनाक व कैंसर जांच जैसी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई गई थी।
 इस विशाल मेगा मेडिकल व ब्लड डोनेशन कैंप की सफलता के लिए कोमल फोफानिया, सीनियर जर्नलिस्ट अमित मिश्रा, भावेश जैन, हितेश जैन, अमित वोरा, गिरधारीलाल अग्रवाल, देवेश सुसानिया, भाविक राणावत, राजीव मेहरा, आलाप शाह एवं नेहा संघवी ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

Post a Comment

 
Top