0

मुंबई : संचु फिल्मस् के बैनर तले नक्सलवाद पर आधारित हिन्दी फिल्म 'लाल' का प्रदर्शन बसंत पंचमी के अवसर पर प्रदर्शित हो चुका है। ज्ञात हो कि इस फिल्म को बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड द्वारा यू (U) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। नक्सलवाद पर आधारित यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर और नक्सलवादियों के बीच एक जंग को दर्शाएगी जिसमें आम इंसान कैसे इस रास्ते को चुनता एवं अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिये इस तरह के रास्ते अपनाता है।
इस फ़िल्म में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में आलोक कुमार, नक्सली की भुमिका में अमरदीप सिंह, तृषा खान, श्यामा राणा, अजय सिन्हा, अजीत विक्रम सिंह और इंदर उपाध्याय बादल सिंह नज़र आयेंगे।
 इस फिल्म के निर्माता सुजीत सुमन एवं सह निर्माता अजित विक्रम सिंह और निर्देशक नेहाल अहमद हैं। कहानी एवं पटकथा राजीव कुमार पोद्दार ने लिखी है एवं गीतकार पप्पू बाबा, संगीतकार संजीत तनहा एवं डी.ओ.पी व एडिटर उत्तम सिंह हैं।

Post a Comment

 
Top