बॉलीवुड में इन दिनों अवार्ड बाँटने का सिलसिला क्रमवार चलता आ रहा है। बड़े बड़े कलाकारों को नामी अवार्ड आयोजक सम्मानित करते हैं मगर फ़िल्म, टीवी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अन्य कलाकारों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। ऐसे में बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक व पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हरियाणा के नरेंद्र शर्मा ने सिनेमा आजतक अचीवर्स अवार्ड समारोह करने का बीड़ा उठाया जहाँ प्रतिभासंपन्न कलाकारों के अलावा समाज में विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जा सके।
6 मार्च 2020 की शाम अँधेरी पश्चिम स्थित मेयर हाल में 'सिनेमा आजतक अचीवर्स अवार्ड' समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकार, व्यवसायी, संगीत, टीवी और सिनेमा जगत के जाने माने लोगों ने शिरकत की। इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र शर्मा ने किया। जिनका सहयोग सतीश अग्रवाल, पुनित खरे और सिनेमा आजतक की पूरी टीम ने किया।
इस अवार्ड शो में निर्माता निर्देशक सावन कुमार टाक, रामायण की सीता दीपिका चिखलिया, अभिनेता अरुण बक्शी, सुनील पाल, अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा, प्राजक्ता शिंदे, तनीषा सिंह, निकिता रावल, फैशन डिजाइनर शुभ मल्होत्रा के अलावा पत्रकारों में अमित मिश्रा, संतोष साहू, वीरेंद्र मिश्र, दिनेश कुमार, सोहेल फिदई, योगेश मिश्रा, गाज़ी अंसारी, रमाकांत मुंडे, पुष्कर ओझा, शैलेश पटेल, पी आर ओ राजू कारिया को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि विगत दस वर्षों से नरेंद्र की बॉलीवुड को समर्पित पत्रिका 'सिनेमा आजतक' प्रकाशित हो रही है। जिसमें सिनेमा जगत से जुड़ी विभिन्न प्रकार की मनोरंजक खबरें छपती हैं।
सन 2013 में बतौर निर्माता, निर्देशक और लेखक के रूप में इनकी फ़िल्म 'फिल्मी दुनिया' रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित हो चुकी है। हाल में ही एक वेब सीरीज 'मनचले' भी प्रदर्शित हो चुकी है जिसमें सुनील पाल, विश्वजीत सोनी, गहना वशिष्ठ और फाल्गुनी अजानी मुख्य भूमिका में थे।
'सिनेमा आजतक अचीवर्स अवार्ड' का आयोजन लगातार तीन वर्षों से नरेंद्र शर्मा कर रहे हैं। जिनमें पत्रकारिता, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज सुधारक, डॉक्टर्स, गीत-संगीत, चैनल्स, टीवी और फ़िल्म जगत आदि अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई प्रसिद्ध हस्तियों को अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले टीवी और फ़िल्म क्षेत्र से रोहताश गौड़, पंकज बेरी, किशोर भानुशाली, अल्ताफ़ राजा, जसपिंदर नरूला, विश्वजीत सोनी, अर्शी खान और सावन कुमार आदि का सम्मान किया जा चुका है।
नरेंद्र शर्मा जब भी अन्य अवॉर्ड शो देखते थे, उन्हें बेहद सुखद अनुभूति होती थी। अपने काम के लिए प्रोत्साहन पाना व्यक्ति के कार्य के प्रति निष्ठा को बढ़ाता है। कई क्षेत्रों में व्यक्ति सराहनीय कार्य तो करता है लेकिन उसका सही दिशा में सम्मान नहीं हो पाता, ऐसे ही योग्य व्यक्तियों को उनकी योग्यता को बढ़ावा देने की क्षेत्र में किया गया यह कार्य है। सिनेमा आजतक अचीवर्स अवार्ड छुपे हुए प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मदद करता है।
नरेंद्र शर्मा स्वयं पत्रकार हैं, अतः पत्रकारों को सम्मानित करने और उनकी कार्यकुशलता को आगे बढ़ाने में वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। नरेंद्र आगामी वर्षो में भी अवॉर्ड शो के माध्यम से सभी वर्ग के योग्य व्यक्तियों को ऐसे ही सम्मानित करते रहेंगे।
गायत्री साहू
Post a Comment