0

 नवी मुंबई : अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर अभिनीत फिल्म 'कानून' की निर्देशक तथा मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत 'प्यार का कर्ज' फ़िल्म की निर्मात्री व मराठी फिल्मों की वरिष्ठ अभिनेत्री सुषमा शिरोमणि ने सत्तर अस्सी के दशक में सिल्वर और गोल्डन जुबली मराठी फिल्म जैसे भिंगरी, फाटकड़ी, मोसम्बी-नरंगी, भन्नत भानु, गुलचड्डी में अपने अभिनय से दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल किया है। वह अभिनेत्री के अलावा निर्देशक, कहानीकार, निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर की पारी को सफलतापूर्वक संभाला। इसके साथ ही एक बड़ी फिल्म निर्माता संस्था 'इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन' की वह कई वर्षों तक उपाध्यक्ष के पद पर आसीन रहीं। हाल ही में इस प्रतिभाशाली बहुमुखी अभिनेत्री को वाशी नवी मुम्बई स्थित विष्णुदास भावे सभागार में 'अशोकपुष्प लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया।
 उसी अवसर पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद से मेरी सभी फिल्में स्वर्ण जयंती मनाई। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे यह पुरस्कार दर्शकों के प्यार के टोकन के रूप में मिला।
 वरिष्ठ अभिनेता एस आर पाटिल एवं कार्यक्रम के आयोजक उमेश चौधरी, अनघा लाड और हितार्थ पाटिल ने सैकड़ों दर्शकों के सामने सुश्री सुषमा को मोमेंटो, शॉल व 11000 नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया।
 अशोक पुष्प प्रकाशन द्वारा 'महिला दिवस' ​​के अवसर पर पिछले 5 वर्षों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता है। मेडिकल क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही डॉ श्रुनाल जाधव, राजनीतिक क्षेत्र की श्रीमती रागिनी भास्कर बारीशेट्टी,  कॉर्पोरेटर व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती राजश्री मुंडे, ज़ी 24 तास की संवाददाता जयंती बामन वाघधरे, फैशन डिज़ाइनर दीपिका रावल, रौनक विज्ञापन की वित्तीय निदेशक गुरजीत कौर विग, अभिनेत्री और मॉडल अमरदीप कौर सयन के साथ अकादमी में योगदान के लिये अनुजा ठाकुर को स्त्री शक्ति अवार्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया।
 इस आयोजन की विशेष अतिथि मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2019  वेस्ट जोन की फर्स्ट रनर अप शिवानी विश्वकर्मा थी। कार्यक्रम में लायंस क्लब की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नमिता मिश्रा, शिवसेना के उप जिला प्रमुख मनोहर गायखे, गुड वन इंटरनेट प्राइवेट के कीर्ति कुमार, मास्टर एजुकेटर के नेम सिंह सिसोदिया, एसआरपी एंटरटेनमेंट के रवि चंडिकापुरे, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र खड़से सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

संतोष साहू

Post a Comment

 
Top