0




  वर्तमान समय में कारोना वैश्विक महामारी के कारण बहुत लोगों के रोजगार छीन गया है। आर्थिक विपन्नता की मार लोगों को व्यथित कर रही है। ऐसे विषम परिस्थिति में अधिकांश फिल्म उद्योग के लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद और कोरियोग्राफी रिकी जैक्सन के पश्चात लेखक और निर्माता सैम पाणिग्रही मुंबई के जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवा रहे है। करुवाकी मोशन पिक्चर्स के सैम पाणिग्रही कहते हैं कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं मुम्बईवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर पा रहा हूँ। मैं अपने देश और देशवासियों से प्रेम करता हूँ। मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है कि मैं लोगों की सहायता कर पा रहा हूँ। इस समय लॉकडाउन की वजह से मेरी पत्नी और बेटे मुझसे मुझसे दूर हैं लेकिन उनका प्यार हमेशा मेरे साथ रहता है।
बता दें कि देश में फैली कोरोना संकट के बाद सैम पाणिग्रही एक बड़ी हिंदी फिल्म का निर्माण शुरू करेंगे जिसमें बॉलीवुड के स्टार अभिनय करते दिखाई देंगे।

Post a Comment

 
Top