निर्माता सनोज मिश्र और लेखक-निर्देशक राजवीर शुक्ला की युवान शुक्ला एंटरटेनमेंट ग्लोबल इंडिया प्रोडक्शन एंड फ़िल्म के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज 'मिशन इंडियन' का फर्स्ट लुक हाल ही में लांच हुआ। इसकी शूटिंग लॉकडाउन के बाद नासिक और लखनऊ में शुरू होगी। इस वेब सीरीज की कहानी उन आम आदमी और औरतों की है जिन्हें समाज ने कभी स्वीकार नहीं किया बल्कि समाज में उन्हें बदनामी के सिवाय कुछ नहीं मिला। बावजूद इसके ये लोग समाज को एक बड़ी समस्या से बचाते हैं।
'मिशन इंडियन' नामक इस वेब सीरीज में वीरेंद्र मिश्र, सारा खान, प्रिंस पोद्दार, सोनी फर्नान्डो, भरत कुलकर्णी, पायल सिंह, यश जगताप, स्वीटी, छवि, अभिषेक, पंकज मिश्र व अन्य की मुख्य भूमिका है। सीरीज की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर पायल सिंह, लाइन प्रोड्यूसर पारसी शेजुल और डीओपी राजवीर शुक्ला हैं।
Post a Comment