0

रविवार 7 जून को काव्य सृजन संस्था की 88 वीं और कोरोना महामारी के चलते तीसरी ऑन लाइन मासिक काव्य गोष्ठी संस्था के महासचिव लाल बहादुर यादव "कमल" की अध्यक्षता और संस्थापक शिव प्रकाश जौनपुरी के संचालन में सम्पन्न हुई।
काव्य गोष्ठी में वीडियो के माध्यम से अपनी रचनाएं भेजने वाले कवि और कवयित्रियों के नाम इस प्रकार हैं - किशन तिवारी (भोपाल), लालबहादुर यादव "कमल", दिवाकर वैशंपायन, बीरेंद्र यादव, विजय अग्रवाल, डॉ नीलिमा पांडेय, श्रीधर मिश्र, अरविंद श्रीवास्तव, शिवप्रकाश "जौनपुरी", मिल्टन राय, सौरभ दत्ता, प्रमोद कुश"तन्हा", हसरत हुसैन, शालिनी पांडेय, अवधेश यदुवंशी, नीतू पांडेय, मंजू गुप्ता और प्राध्यापक अंजनी कुमार द्विवेदी।
 कवि अवधेश यदुवंशी ने काव्य गोष्ठी में सम्मिलित रचनाकारों को अपनी आवाज में प्रेषित रचनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 https://www.youtube.com/playlist?list=PLYnFz2KkIJk17oyvUIMwDGm0-qICkJ6b5

Post a Comment

 
Top