0

लॉकडाउन के बाद अनलॉक होते ही मुश्ताक़ पाशा की फिल्म 'ये है मेरा वतन' का निकला चौथा पोस्टर, पोस्टर में निकला शकु राणा और पाकिस्तानी शक्कू राणा के मुंह से निकला जहर उगलता हुआ ये डायलॉग 'इस आग से पाकिस्तान को जलाओगे क्या ?, 'बचाके रखो इसे इंडिया को जलाने के लिए'।
इस डायलॉग से फिल्म की कहानी की कड़ी कहाँ से कहा जुड़ रही है इसका पता तो मुश्ताक़ पाशा ही जानते होंगे।
अभी तक तो बॉलीवुड में किसी फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जाता था पर इस फिल्म से एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जब किसी फिल्म के पोस्टर से लोग फिल्म के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आने वाले दिनों में ये एक नया ट्रेंड ही बन जाये की फिल्म निर्माता प्रोमो की बजाय पोस्टर से ही अपनी फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर दें। 
अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में इस फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक मुश्ताक़ पाशा अब फिल्म के कौन से पोस्टर में किस प्रकार ज़हर उगलता डायलॉग लेकर आते हैं ?


अरुण कुमार कमल

Post a Comment

 
Top