0
हिंदी फ़िल्म 'गलतियां' का रोमांटिक गाना 'मैं हुआ दीवाना तेरा' पिछले दिनों सोनोटेक म्यूजिक कम्पनी ने लांच किया। यह रोमांटिक गाना फ़िल्म के नायक विनोद दुलगांच और नायिका गौरी वानखेड़े के ऊपर फ़िल्म के कोरियोग्राफर यतिन पवार ने बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्माया है। इसे मुकेश वर्मा और मीनाक्षी वर्मा ने गाया है, जबकि इसके संगीतकार भी मुकेश वर्मा हैं। गीत ए बी टोहाना ने लिखे हैं और डीओपी हजर शेख हैं।
विनोद दुलगांच ने बताया कि इस फ़िल्म में कुल मिलाकर 4 गाने है, जो जल्द ही रिलीज किये जायेंगे। लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन भी विनोद दुलगांच ने किया है, जबकि फ़िल्म के निर्माता आकाश चंदालिया हैं। इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि दो प्रेम करने वाले को जब समाज और परिवार के लोग एक नहीं होने देते हैं तो उनकी इस गलती का क्या परिणाम होता है ? इस फ़िल्म में विनोद दुलगांच, गौरी वानखेड़े के अलावा मुश्ताक खान, शाहबाज खान, सुनील पाल की भी प्रमुख भूमिका है। जल्द ही यह फ़िल्म प्रदर्शित होने वाली है।

Post a Comment

 
Top