0


फिल्म अभिनेता सोनू सूद लगातार अपने खर्चे से मजदूरों को फ्लाईट, ट्रेन और बसों के ज़रिये उनके गांव -घर पहुँचा रहे  हैं। इस समय वे किसी मसीहा से कम नहीं।
"बुद्धांजलि" कंपनी ने सोनू सूद को अपने सारे "हैंड सैनीटाईजर" निशुल्क देने का एलान किया है।
आज 5 जून को "बुद्धांजलि" के निदेशक कैलाश मासूम ने सोनू सूद के साथ मुंबई के वडाला ट्रक टर्मिनल पर बसों में बैठे सैकडों प्रवासियों को आधा लीटर के "बुद्धांजलि हैंड सैनीटाईजर" बांटे ताकि यात्रा करते समय कोरोना वायरस (कोविड -19) से बचाव किया जा सके।

मजदूरों के प्रति सेवा का अवसर देने के लिए कैलाश मासूम ने सोनू सूद को धन्यवाद दिया वहीं सोनू सूद ने भी "बुद्धांजलि" के इस कदम की तारीफ की और धन्यवाद कहा।

Post a Comment

 
Top