0
प्रकृति चेतावनी देती है, हम उपेक्षा करते हैं। यह लघु फिल्म 'साइन्स' भारत में लॉकडाउन से पहले पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक आदित्य ओम द्वारा बनाई गई थी। फोन पर बनी यह लघु फिल्म इस तथ्य पर प्रकाश डालती है कि प्रकृति हमें चेतावनी भरा संकेत देती है, लेकिन हम इसे अनदेखा कर देते हैं, उसी का परिणाम है। दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी जिसने हमें तबाही से पहले ही महामारी के रूप में चेतावनी दे डाली है। मुंबई के विभिन्न स्थानों पर शूट की गई यह लघु फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फ़िल्म का सार ये है कि एक आदमी रहस्यमय तरीके से एक फुटबॉल का पीछा कर रहा है। लेखक निर्देशक आदित्य ओम की इस फ़िल्म के एसोसिएट राइटर हैं आलोक जैन। पोस्ट प्रोडक्शन- प्रकाश झा और संपादन के साईराज का है। 

इस लघु फ़िल्म के सहायक निर्देशक देवर्षि सिंह हैं तथा कैमरामैन, क्रिएटिव प्रोड्यूसर, एसोसिएट डायरेक्टर अदनान अली हैं और प्रोडक्शन मैनेजर की ज़िम्मेदारी निभाई है मोहम्मद शेख ने।


Post a Comment

 
Top