0
~चार क्‍लायंट्स से किये गये इस हस्‍ताक्षर से 1000 से अधिक लोगों को प्रत्‍यक्ष रोजगार मिल सकेगा
~ चरणबद्ध अनलॉक के दौरान मौजूदा कंपनियों के लिए व्‍यावसायिक निरंतरता व सुरक्षित रीस्‍टार्ट को सक्षम बनाने हेतु एकीकृत पारितंत्र लाभ प्रदान किये

जयपुर। महिंद्रा वर्ल्‍ड सिटी जयपुर लिमिटेड (एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर), जो महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स लिमिटेड (एमएलडीएल) और राजस्‍थान स्‍टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्‍वेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन (आरआईआईसीओ) का संयुक्‍त उद्यम है, 90 से अधिक कंपनियों का पहले से ही डेस्टिनेशन है। बड़ी कंपनियों के अलावा, एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर अपने एकीकृत औद्योगिक पारितंत्र का प्रयोग करते हुए एमएसएमई कंपनियों की सफलता में सहयोग दे रहा है।
एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर ने घोषणा की कि इसने आईटी/आईटीईएस, चिकित्‍सा उपकरण, विनिर्माण व वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्‍स क्षेत्रों की चार कंपनियों के साथ हस्‍ताक्षर किया है। ये क्‍लायंट्स - प्रोग्रामर्स.आईओ; विट्रोमेड हेल्‍थकेयर; बंसल ऑयल मिल लिमिटेड; और भगवती ग्रुप, एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर में नये संयंत्र स्‍थापित करने/मौजूदा परिचालनों को बढ़ाने हेतु निवेश कर रहे हैं। एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर की महत्‍वपूर्ण अवस्थिति; तैयार आधारभूत अवसंरचना और आसानीपूर्वक कारोबार चलाने हेतु सक्षमकारी स्‍थापित इकोसिस्‍टम के चलते इन एमएसएमई क्‍लायंट्स ने यह डेस्टिनेशन चुना है। इससे सभी औद्योगिक क्‍लायंट्स शीघ्रता से बाजार तक पहुंच सकेंगे।
महिंद्रा वर्ल्‍ड सिटी, जयपुर के बिजनेस हेड और ओरिजिन्‍स के निदेशक, संजय श्रीवास्‍तव ने कहा, ''हम खुशीपूर्वक एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर में हमारे नये ग्राहकों व मौजूदा ग्राहकों को उनके कारोबारी परिचालन के विस्‍तार हेतु उनका स्‍वागत करते हैं। एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर, ग्राहकों को उनका व्‍यवसाय बढ़ाने हेतु अत्‍यंत उपयुक्‍त मंच है। हमारे एकीकृत औद्योगिक इकोसिस्‍टम ने कोविड-19 के पूर्व व इसके पश्‍चात सभी परिचालनरत क्‍लायंट्स को व्‍यावसायिक निरंतरता और सुरक्षित रीस्‍टार्ट की सुविधा प्रदान की। एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर को गर्व है कि यह 90 से अधिक कंपनियों के लिए मेक इन इंडिया और मेक फॉर इंडिया हेतु उपयुक्‍त सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
महिंद्रा वर्ल्‍ड सिटी, सुरक्षा व संरक्षा पर प्रमुख रूप से जोर देते हुए लिवलीहूड, लिविंग और लाइफ के बीच संतुलित एप्रोच सुनिश्चित करता है - रणनीतिक प्‍लानिंग; सरकार व नीतिनिर्माताओं सहित शेयरधारकों के साथ 360-डिग्री सहयोग; और लॉकडाउन के दौरान भी एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर में एसओपी-समर्थित सुरक्षित रीस्‍टार्ट, सक्षम परिचालन व एससीएम निरंतरता। एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर की जो कंपनियां अत्‍यावश्‍यक वस्‍तुओं और सेवाएं प्रदान कर रही थी (सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार), वो लॉकडाउन के सभी चरणों में चालू रही और भारतीय एवं वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं व बाजारों को सहयोग प्रदान किया। इसके बाद, अतिरिक्‍त रूप से वो सभी कंपनियां जो कंपनियां चरणबद्ध अनलॉकिंग के दौरान फिर से परिचालन शुरू करने (मानकों के अनुसार) के लिए पात्र व इच्‍छुक थीं, वो तीन दिनों के भीतर से लेकर एक हफ्ते के भीतर अपना परिचालन फिर से शुरू कर सकीं। एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर में कोविड-19 से पहले परिचालनरत लगभग 60 कंपनियों में से लगभग 80 प्रतिशत कंपनियों का परिचालन व ऑनसाइट विनिर्माण अब तक फिर से शुरू हो गया है।
एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर के साथ हस्‍ताक्षर करने वाले ग्राहक यूरोप, संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका व घरेलू बाजारों की मांगें पूरी करेंगे। महिंद्रा वर्ल्‍ड सिटी, जयपुर लगभग 3000 एकड़ में फैला है। यह विभिन्‍न क्षेत्रों की वैश्विक व घरेलू कंपनियों जैसे भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जेसीबी, देव मिल्‍क फूड्स, ड्युशे बैंक ग्रुप, गैस्‍टन इंजीनियरिंग, इंफोसिस, निटप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पिनेकल इंफोटेक सॉल्‍यूशंस और टीटीके हेल्‍थकेयर लिमिटेड व अन्‍य के लिए पसंदीदा कारोबारी स्‍थान है। मार्च 2020 तक, एमडब्‍ल्‍यूसी जयपुर से 10,300 करोड़ रु. से अधिक मूल्‍य का निर्यात किया जा चुका है और 12,500 से अधिक लोगों के लिए प्रत्‍यक्ष रोजगार का सृजन हो चुका है।
महिंद्रा वर्ल्‍ड सिटी, जयपुर, एशिया का पहला ऐसा प्रोजेक्‍ट है जिसे सी40 सिटीज क्‍लाइमेट लीडरशिप ग्रुप (सी40) से क्‍लाइमेट पॉजिटिव डेवलपमेंट स्‍टेज 2 प्रमाणन प्राप्‍त हो चुका है। सी40, जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु कदम उठाने वाले बड़े शहरों का वैश्विक नेटवर्क है।

Post a Comment

 
Top