0


मुंबई। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के अभिनेता संदेश गौर के हिंदी म्यूजिक वीडियो 'तुम मेरे' के पोस्टर को मुंबई में लॉन्च किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ विधायक विकास कुंभारे, पूर्व विधायक डॉक्टर मिलिंद माने, उत्तर नागपुर भाजपा के अध्यक्ष दिलीप गौर, भोई समाज पंच कमेटी के अध्यक्ष व इस गीत के निर्माता नंदकिशोर बिसनलाल गौर, गायक पोरोमा दासगुप्ता व रतन रवानी और अभिनेता संदेश गौर उपस्थित थे।
इस गीत को ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। इसके अलावा अभिनेता संदेश गौर हिंदी फिल्म 'मीराधा', मराठी फिल्म 'झिंग प्रेमाची' और 'भला मानुष' में बतौर मुख्य अभिनेता व अनेकों टीवी धारावाहिक, शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं और बहुत जल्द एक नई हिंदी फिल्म में नजर आने वाले हैं।
'तुम मेरे' में अभिनेता संदेश गौर के साथ मॉडल और अभिनेत्री शिवानी द्विवेदी की जोड़ी नज़र आएगी और शिवानी के पिता के किरदार में अभिनेता बृज किशोर तिवारी भी नज़र आयेंगे।
इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण बॉलीवुड एंटरटेनमेंट और श्री रवानी फिल्मस प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत किया गया है। इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता नंदकिशोर बिसनलाल गौर और प्रेम सिंह, म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर आर. आर. चन्द्रवंशी और कैमरामैन जितेन्द्र कुमार हैं।
इस वीडियो के गीतकार और संगीतकार रतन रवानी हैं। इस गीत में गायक रतन रवानी के साथ टीवी शो सारेगामपा की जज और ग़ब्बर इज़ बैक, ओके जानू जैसी सुपरहिट फिल्मों की गायिका पोरोमा दासगुप्ता हैं। पोरोमा की मधुर और सुरीली आवाज़ ने इस गीत को और खूबसूरत बना दिया है।
संगीतकार रतन रवानी इससे पहले 'मीराधा' और 'दयाबाई' जैसी हिंदी फिल्मों में संगीत देने के साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज़ से दशकों का मन मोह चुके हैं। इससे पहले रतन रवानी और अभिनेता संदेश गौर ने म्यूजिक वीडियो 'पगली तेरे लिए' में साथ में काम किया था और वह गाना सुपरहिट हुआ था। दर्शक आज भी उस गीत को सुनना पसंद करते हैं। 'पगली तेरे लिए' गीत को ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया गया था।
'तुम मेरे' म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मुम्बई के बांद्रा वर्ली सी-लिंक, बैंडस्टैंड, वसई बिच, मलाड, गोरेगाँव जैसे स्थलों पर की गयी है। यह एक दर्द भरा इमोशनल गीत है।
इस गाने को डायरेक्टर आर. आर. चंद्रवंशी ने बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया है। इसकी एडिटिंग, पोस्टर डिज़ाइन, डी आई, ग्राफ़िक्स वीएफएक्स का कार्य जीओन सिंह द्वारा किया गया है तथा कोरियोग्राफर राजन वर्मा, साउंड इंजीनियर विजू नायर व अरविंद विश्वकर्मा, प्रोग्रामर अनिस अली, ड्रम प्लेयर रिज़वान अली, लाइव गिटार प्लेयरसाहिल, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर सुमित दासगुप्ता हैं। इसकी पोस्ट प्रोडक्शन व साउंड रिकॉर्डिंग एबी साउंड स्टूडियो में की गई है। म्यूजिक वीडियो के कार्यकारी निर्माता मुकेश वर्मा, प्रोडक्शन प्रबंधक सुमित शर्मा, मेकअप प्रेमकांत उपाध्याय व अजय मेहता, गन सप्लायर मोहित त्यागी, कैमेरा व लाइट इंचार्ज राजेश मुगुल्लू , पीआरओ जितेंद्र सहाने व एस. एम. दास, कमल रावल, यु डी, सोशल मीडिया प्रचारक ईशान कामदार हैं। मीडिया प्रबंधक रितेश श्रीवास्तव ने इस म्यूजिक वीडियो में विशेष सहयोग दिया है।

Post a Comment

 
Top