अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बनने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए केड शक्तिधाम मंदिर से पवित्र मिट्टी का कलश अयोध्या रवाना किया गया। राजस्थान के झुंझुनूं जिला स्थित केडिया समाज के उद्गम स्थल केड गाँव में कुलदेवी केड सती दादी का मंदिर केड शक्तिधाम के नाम से विख्यात है। मंदिर निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रामानंद पाठक के अनुसार राम मंदिर निर्माण में सारे देश के तीर्थ - धार्मिक स्थलों से मिट्टी मंगवाकर नींव में डाली जाएगी। इसी के तहत केड शक्तिधाम की भी पवित्र मिट्टी अयोध्या भेजी गई। इस अवसर पर संतकुमार केडिया, पीतराम केडिया (गुवाहाटी), गोपाल गुप्ता, मुकेश शर्मा, गोपाल सिंह, देबू कुमावत, शक्तिधाम के पुजारी ज्योति स्वरूप, अरविन्द शर्मा, रमाकांत, सुरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
केड शक्ति धाम से राम मंदिर के लिए मिट्टी भेजी गई
अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बनने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए केड शक्तिधाम मंदिर से पवित्र मिट्टी का कलश अयोध्या रवाना किया गया। राजस्थान के झुंझुनूं जिला स्थित केडिया समाज के उद्गम स्थल केड गाँव में कुलदेवी केड सती दादी का मंदिर केड शक्तिधाम के नाम से विख्यात है। मंदिर निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रामानंद पाठक के अनुसार राम मंदिर निर्माण में सारे देश के तीर्थ - धार्मिक स्थलों से मिट्टी मंगवाकर नींव में डाली जाएगी। इसी के तहत केड शक्तिधाम की भी पवित्र मिट्टी अयोध्या भेजी गई। इस अवसर पर संतकुमार केडिया, पीतराम केडिया (गुवाहाटी), गोपाल गुप्ता, मुकेश शर्मा, गोपाल सिंह, देबू कुमावत, शक्तिधाम के पुजारी ज्योति स्वरूप, अरविन्द शर्मा, रमाकांत, सुरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment