'दिल बेचारा' सुशान्त की आखिरी फिल्म है। इसका हर किरदार अपने आप में काफी अहम है। सुशांत और संजना के अलावा इस फिल्म में एक खास बाइक दिखाई गयी है।
इस बाइक से जुड़े ऐसे लम्हे हैं जो अक्सर डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा याद करते हैं। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि कैसे सुशांत इस बाइक को लेकर अपने एक साथी के साथ घूमने निकल जाया करते थे। उन्होंने कहा"हमारी फिल्म में वास्तव में एक बाइक है, जो मन्नी की बाइक है और इसमें एक साइड कार है, इसलिए हम फिल्म के गाने गाते रहे और बाइक को एक स्पिन के लिए लेते रहे। जमशेदपुर में मौसम इतना अप्रत्याशित था जहां अचानक बारिश हो जाती थी और हम छोटे बच्चों की तरह बारिश में भागकर भीगना पसंद करते थे।
सुशांत के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा कहते हैं, "हम वास्तव में एक दूसरे के स्ट्रेस बस्टर हुआ करते थे। जब भी हमें मौका मिलता था, हम सेट पर नाचते और गाते थे।
24 जुलाई 2020 को डिज्नी + हॉटस्टार पर इस आत्मीय प्रेम कहानी का प्रीमियर होने जा रहा है।
Post a Comment