जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म गुंजन सक्सेना-कारगिल गर्ल में पंकज त्रिपाठी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। जान्हवी के ऑन-स्क्रीन पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी जान्हवी से काफ़ी प्रभावित हैं।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने जान्हवी कपूर की तारिफ़ करते हुए कहा कि, मैं एक ऐसे अभिनेत्री के साथ काम कर रहा था, उसका मैंने अपने काम के प्रति समर्पण देखा। वह बहुत प्रीवीलेज है, जी हाँ जान्हवी कपूर।
लेकिन जितनी ईमानदारी है उसमें, जितना वह करना चाह रही है, जितना वह ऐक्सप्लोर कर रही है, मैं सक्ते में था कि हम बाहर बाहर से दुनिया से देखते है, अच्छा ये तो कोई...। लेकिन व्यक्तिगत पे निर्भर है, आप किस पृष्ठभूमि से आते हो ये मायने नही रखता, आप व्यक्तिगत कैसे हो ये महत्वपूर्ण हैं।
भारतीय वायु सेना की एक पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित यह फिल्म पहली बार भारतीय महिला के कॉम्बैट जोन में उड़ान भरने की कहानी कहती है।
Post a Comment